9 साल पहले कोझिकोड रनवे पर विमान हादसे को लेकर जारी हुई थी चेतावनी
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: pti
केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे ने पूरे देश को हिला दिया है। वहीं खबर है कि इस तरह के हादसे को लेकर 9 साल पहले ही चेतावनी दे दी गई थी। दरअसल सेफ्टी एडवाइजरी कमेटी के सदस्य ने कहा था कि यह एक ढलान वाला टेबलटॉब रनवे है। इसके अलावा रनवे के आखिरी में पर्याप्त बफर जोन भी नहीं है। इसलिए कोझिकोड हवाईअड्डे के रनवे-10 को लैंडिंग के लिए सही नहीं माना जाना चाहिए।
