अबू अल-हसन अल-हाशमी अल-कुरैशी होगा आईएसआईएस का नया सरगना
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
आईएसआईएस ने अबू अल-हसन अल-हाशमी अल-कुरैशी को नया सरगना घोषित किया। अबू इब्राहिम को अबू अल बकर बगदादी की मौत के बाद संगठन का नया सरगना बनाया गया था। जोकि एक हमले में मारा गया। उसके साथ उसका प्रवक्ता अबू हमजा अल-कुरैशी भी मारा गया। आईएसआईएस ने दोनों की मौत की पुष्टि की। अमेरिका ने फरवरी में ये दावा किया था, तो आईएसआईएस ने इसका खंडन या पुष्टि नहीं की।
