अमेरिका में कोरोना संक्रमित अश्वेत डॉक्टर की मौत पर मचा बवाल, इलाज में नस्लवाद का आरोप
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: News 18
हालिया अमेरिका में अश्वेत चिकित्सक की कोरोना इलाज के दौरान मौत होने के बाद उसकी नस्ली भेदभाव की शिकायत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल डॉ. सूसन मूर के पिछले महीने के अंत में कोरोना से संक्रमित होने का पता चला था और उन्हें इंडियाना के कार्मल में आईयू हेल्थ नॉर्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें इलाज के दौरान बार-बार दवाओं, एक्सरे और अन्य नियमित जांच के लिये कहना पड़ता था।
