होमवर्क न करने पर गुस्साए टीचर ने केजी की छात्रा के जलाए होठ, मामला दर्ज
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक सरकारी स्कूल टीचर पर मामला दर्ज किया गया है। टीचर पर एक 4 साल की बच्ची के होठों को माचिस की तीली से जलाने का आरोप लगा है। हालांकि टीचर ने इस आरोप से इनकार किया है। दरअसल केजी में पढ़ने वाली लड़की और उसका बड़ा भाई प्राइवेट ट्यूशन ले रहे थे। बच्ची द्वारा होमवर्क पूरा न करने पर टीचर ने उसके होंठ जला दिए।