बांग्लादेश में हिंदू घरों पर हमले के मुख्य आरोपी स्वाधीन की हुई गिरफ्तारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
बांग्लादेश के नोआगांव में हिंदुओं के करीब 80 घरों पर हमले के मुख्य आरोपी शहीदुल इस्लाम स्वाधीन की गिरफ्तारी हुई। उसने हमलावरों को उकसाने का काम किया था। अब तक 23 गिरफ्तारियां हुईं। हफाजत-ए-इस्लाम नेता मामूनुल हक के हजारों समर्थकों ने हिंदुओं के घरों पर हमला बोला और करीब 80 घरों को तहस-नहस किया। हिंदू वहां से जान बचाकर भगाने को मजबूर हुए। काफी घरों में लूटपाट भी हुई थी।
