असम में ऑटो ड्राइवर ने 16 साल की लड़की से किया रेप
Kapil Chauhan
News Editor![auto driver rapes 16yearold girl in assam auto driver rapes 16yearold girl in assam](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/07/03/1688380339.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Indiatoday
असम में 16 साल की लड़की से रेप करके उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नाबालिग लड़की 28 जून को घर से लापता हो गई थी। शुक्रवार को उसका शव दिगारू नदी में मिला। पुलिस ने छानबीन शुरू की। जिसके बाद बबलू तुमुंग नाम के ऑटो रिक्शा ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है।