x

चीनी हैकरों ने 30 हजार अमेरिकी कंपनियों को बनाया निशाना

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

सोलरविंड्स के बाद हुए एक और बड़े साइबर हमले में चीनी हैकरों ने पूरे अमेरिका में कम से कम 30,000 संगठनों को निशाना बनाया है. इन संगठनों में सरकारी एवं कमर्शियल कंपनियां भी हैं. हैकरों ने इन कंपनियों के नेटवर्क में सेंधमारी करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज सर्वर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया. 'क्रेब्सऑनसिक्योरिटी' के अनुसार, चीन स्थित जासूसी समूह ने माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज सर्वर ईमेल सॉफ्टवेयर में चार कमजोरियों का फायदा उठाया.