Cox & Kings के प्रमोटर पीटर केरकर yes Bank मामले में गिरफ्तार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
कॉक्स एंड किंग्स के प्रमोटर पीटर केरकर को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया, 'पीटर केरकर की गिरफ्तारी यस बैंक धन शोधन मामले में चल रही जांच के तहत की गई है'। बता दें कॉक्स एंड किंग्स ग्रुप ऑफ कंपनीज पर कई बैंकों का कुल 5,500 करोड़ रुपये बकाया है। जिसमे यस बैंक का 2,267 करोड़ का बकाया है।