डार्कनेट के जरिये कनाडा से गांजा मंगाने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
अपराध शाखा ने डार्कनेट के जरिये कनाडा से गांजा मंगाने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिटकॉइन में गांजे की पेमेंट करते थे। पुलिस ने इनसे 1,873 ग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। मादक पदार्थ तस्करों की पहचान पश्चिमी विहार निवासी करण सजनानी व संजीव मिडा और विकासपुरी निवासी प्रियांश के रूप में हुई है।