x

पाक में चलाए जा रहे डी-रेडिक्लाइजेशन कैंप, कर रहे युवाओं की मदद

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

पाकिस्तान में हिंसक आतंकी विचारधाराओं के चंगुल में फंसे युवाओं के लिए डी-रेडिक्लाइजेशन कैंप चलाए जा रहे हैं। इन कैंपों में धीरे-धीरे युवाओं की संख्या बढ़ रही है। कैंपों में से प्रत्येक की क्षमता 700 है, और इनमें से दर्जनों कैंप भरे हुए हैं। ये कैंप पंजाब, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हैं। कैंप में लाए गए ज्यादातर लोग युवा है। जिसमें 92% लोगों की उम्र 35 वर्ष है।