डॉ. योगिता हत्याकांडः आरोपी विवेक ने कबूला, 'मैंने ही योगिता को मारा'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज की एमएस की छात्रा जूनियर डॉक्टर योगिता गौतम हत्याकांड में आरोपी विवेक तिवारी ने हत्या की बात कबूली। बकौल विवेक, योगिता जल्द शादी करने की कह रही थी। उसने उससे कहा कि बहन की शादी के बाद शादी कर लेगा। इसपर विवाद था। योगिता जल्दी शादी करने की कह रही थी। मंगलवार को झगड़े में उसने योगिता का गला दबाया। गले पर चाकू से वार किया। शव जलाने में असफल हुआ।
