जसलीन कौर-सर्वजीत सिंह केस में 'दिल्ली का दरिंदा' बरी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
साल था 2015, जसलीन कौर नामक लड़की का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ और एक लड़का रातोंरात 'दिल्ली का दरिंदा' बन गया। अब उस केस में अदालत ने लड़के को सभी आरोपों से बरी किया। जसलीन ने सर्वजीत सिंह पर आरोप लगाया था कि उसने तिलक नगर ट्रैफिक सिग्नल पर उसके साथ बदसुलूकी की और भद्दे कमेंट किए। तब इसे लेकर नेताओं-राजनेताओं, सेलेब्रटीज ने भी जसलीन की तारीफ की थी।
