नाबालिग बच्ची से यौन शोषण मामले में प्रसिद्ध नवप्रवर्तनक उद्धब कुमार भराली गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Hindi News
नाबालिग बच्ची से यौन शोषण मामले में प्रसिद्ध नवप्रवर्तनक और पद्मश्री से सम्मानित उद्धब कुमार भराली शुक्रवार को गिरफ्तार हुए। इससे पहले, बृहस्पतिवार को गुवाहटी हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत देने से इनकार किया। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 150 से अधिक नवाचार करने वाले भराली के अधिवक्ता एएम बोरा बताया कि उन्हें लखीमपुर की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने फर्जी मामले में फंसाया।