इजरायल-फलस्तीन संघर्ष: 374 दंगाई गिरफ्तार, दोनों तरफ से अब तक 73 मौतें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The-Washington-Post
अल-अक्सा मस्जिद कंपाउंड में इजरायली पुलिस और फलस्तीनियों के बीच शुरू झड़पों के बाद पनपे खूनी संघर्ष में अब तक 16 बच्चों समेत 67 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हुई। वहीं के रॉकेटों से इजरायल में 5 वर्षीय लड़के और 1 सैनिक समेत 7 लोग मारे गए। दोनों तरफ से अब तक 73 मौतें हुईं। इजरायली शहरों में यहूदियों और अरबों के बीच दंगे शुरू हुए। 374 लोग गिरफ्तार हुए।
