5 सालों में ऑटो चालक ने तोड़ा 257 बार नियम, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया 76,375 रुपए का चालान
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
हालहि में गुजरात के सूरत के भेस्तान आवास में रहने वाले ऑटो चालक मुशर्रफ शेख पर ट्रैफिक पुलिस ने करीब 76 हजार रुपए जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना चालक द्वारा 5 सालों में 257 बार ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर लगाया गया है. दरअसल, यह जुर्माना मुशर्रफ शेख के नाम पर लगा है, जो ड्राइवर सीट पर सवारी बैठाकर ऑटो चलाता है. बता दें कि मुशर्रफ के नाम का पहला चालान मेमो 9 मार्च 2014 उधना दरवाजा के पास बना था.
