नाइजीरिया के चर्च में बंदूकधारी ने बरसाईं ताबडतोड़ गोलियां, 50 की मौत, कई घायल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Science Focus
नाइजीरिया में रविवार को ओवो शहर के सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च में प्रार्थना के वक्त कुछ बंदूकधारी घुसे और उन्होंने लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस दौरान करीब 50 लोग मारे गए और कई घायल हुए। बंदूकधारियों ने पादरी और कई श्रद्धालुओं का अपहरण कर लिया है। इस बीच पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव एडेलेगबे टिमिलीन ने बताया कि हमलावरों ने प्रेयर कर रहे एक व्यक्ति को अगवा कर लिया है।
