मैं छत से लटकी हुई पाई गई तो याद रखें कि मैंने आत्महत्या नहीं की है : पायल घोष
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
एक्ट्रेस पायल घोष ने अपनी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'मिस्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ मैंने एक जाने-माने पोर्टल को इस घटना से जुड़ा एक इंटरव्यू दिया था और बाद में मुझे पता चला कि उन्हें इसके लिए खुद कश्यप से परमिशन चाहिए थी. मेरे देश के लोग, यदि मैं छत से लटकी हुई पाई जाती हूं तो याद रखें कि मैंने आत्महत्या नहीं की है