x

पाकिस्तान में 6 महीने में 1,300 बाल यौन उत्पीड़न के मामले आए सामने, मदरसे भी नहीं है सुरक्षित

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

शनिवार को आई द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक,पाकिस्तान में इस साल जनवरी से जून के बीच 1,300 से सबसे अधिक बाल यौन शोषण के मामले सामने आए हैं| गैर-सरकारी संगठन साहिल द्वारा संकलित रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि में 729 लड़कियों और 575 लड़कों ने किसी न किसी प्रकार के यौन उत्पीड़न का सामना किया है| इतना ही नहीं 12 नाबालिग लड़कियां और लड़के मदरसों में यौन उत्पीड़न का शिकार बने है|