हवाला कारोबार में 500 एजेंट एक्टिव, 15 कंपनियों पर नज़र, 200 करोड़ की हुई धांधली
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: money control
देश में हवाला कारोबार में 500 एजेंट सक्रिय हैं। इस बीच 15 कॉरपोरेट कंपनियां भी रडार पर हैं। 200 करोड़ की धांधली के सबूत भी मिले हैं। नोएडा में 8 एजेंटों के पकड़े जाने के बाद आयकर विभाग ने लगातार 48 घंटे का सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें 2.58 करोड़ नकद बरामद हुए। बरामद लैपटॉप, मोबाइलों आदि की जांच में ये खुलासे हुए। 10 से अधिक बैंक खातों की जांच होगी।
