अमेरिका में घरेलू सहायकों से जबरन काम कराती थी भारतवंशी महिला, हुई 15 साल की जेल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय-अमेरिकी महिला को 15 साल कैद की सजा सुनाई गई है। महिला को सजा घरेलू सहायकों से न्यूनतम वेतन में 18 घंटे काम कराने, उन्हें डराने, धमकाने और पीटने के मामले में दी गई है। शर्मिष्ठा बरई नामक महिला और उसके पति सतीश कार्टन को जबरन श्रम कराने की साजिश रचने का दोषी ठहराया गया है। वहीं कार्टन को 22 अक्तूबर को सजा सुनाई जाएगी।