अफगानिस्तान में यूएस मिलिट्री का प्लेन क्रैश, CIA एजेंट और ईरान से जुड़े तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
यूएस मिलिट्री का एक विमान Bombardier E-11A कल अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा Ghazni प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त किया गया था। अब इस विमान से जुड़ी नई जानकारी सामने आईं। जिसके मुताबिक, विमान में CIA का एक एजेंट Michael D' Andrea था, जिसने ईरान से सुलेमानी की जानकारी अमेरिका को दी थी। संभावना है कि अब ईरान ने इराक-अफगानिस्तान को सुलेमानी पर हमले के लिए जिम्मेदार मानकर ये विमान दुर्घटनाग्रस्त करवाया है।
