सीरिया में आईएसआईएस लड़ाकों ने की 31 लोगों की हत्या
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: madhyamam english
आईएसआईएस लड़ाकों ने सीरिया के दीर एजोर में कम से कम 31 लोगों की हत्या कर दी, जब वे ट्रफल्स इकट्ठा कर रहे थे। इससे पहले चार चरवाहों की हत्या कर दी गई थी, जबकि दो का अपहरण कर लिया गया था। पीड़ितों में 12 सरकार समर्थक लड़ाके भी शामिल थे। ट्रफल्स से सैकड़ों सीरियाई लोगों का घर चलता है। यहां फरवरी से अब तक 230 लोगों की मौत हुई।