मोजाम्बिक में इस्लामी आतंकवादियों में फुटबॉल मैदान में काटे 50 लोगों के सिर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में काबो डेलगाडो प्रांत पिछले कुल दिनों से इस्लामी आतंकवादियों का कहर मचा हुआ है। इस्लामी आतंकवादियों पिछले कुछ दिनों में प्रांत के कई गांवों में हमला कर 50 से अधिक लोगों की नृशंस हत्या कर दी। इसके अलावा कई महिला और बच्चों का अपहरण भी कर लिया।राज्य मीडिया और पुलिस ने के अनुसार इस्लामी आतंकवादियों द्वारा पिछले तीन सालों में प्रांत में किए गए खूंखार हमलों में यह हमला सबसे खतरनाक साबित हुआ है।