इस्लामिक स्टेट का सरगना अबु हुसैन अल कुरैशी मुठभेड़ में ढेर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: news9live
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबु हुसैन अल कुरैशी मारा गया। तुर्की की खुफिया सिक्योरिटी फोर्स के साथ सीरिया के जानदारिस इलाके में हुई मुठभेड़ में उसका खात्मा हुआ। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने यह जानकारी दी। अबु हुसैन अल कुरैशी नवंबर 2022 में ही इस्लामिक स्टेट का सरगना बना था। तुर्की के सुरक्षाबलों और विरोधी सीरियन नेशनल आर्मी के बीच शनिवार की रात यह मुठभेड़ हुई।