जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने LoC पर लगाई आग, घुसपैठ रोकने के लिए लगाई गई बारूदी सुरंगों में विस्फोट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
जम्मू के मेंढर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर लगी भीषण आग से LoC पर घुसपैठ रोकने के लिए लगाई गई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो रहे है। LoC पर गुरुवार शाम पाकिस्तान की तरफ से आग लगी थी, जो फैल कर भारतीय क्षेत्र में आ गई। पिछले हफ्ते भी पाकिस्तानी सेना ने आगजनी की ऐसी ही एक हरकत नौशेरा सेक्टर के डींग कलाल इलाके में की थी।