मधुबनी में पत्रकार और RTI कार्यकर्ता की हत्या, फर्जी क्लिनिक्स के खिलाफ चलाता था मुहिम
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बिहार के मधुबनी में एक पत्रकार और सूचना का अधिकार (RTI) कार्यकर्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 22 वर्षीय बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा चार दिन से लापता था और शुक्रवार सुबह उसका जला हुआ शव एक सड़क के किनारे बरामद हुआ। अविनाश ने अपने काम के जरिए इलाके में चल रहे कई फर्जी मेडिकल क्लिनिक का पर्दाफाश किया था और इसके कारण उसे कई दिन से धमकी मिल रही थीं।