कानपुर प्रकरण: पुलिस ने गिराया विकास का घर, मां ने की एनकाउंटर कर देने की गुजारिश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
कानपुर में विकास दुबे ने गुर्गों के साथ मिलकर 8 पुलिसवालों की कल जान ली। तभी से वो फरार है। पुलिस ने बिकरू गांव स्थित विकास का घर ढहाया। पुलिस ने उसका सुराग देने वाले को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की। दूसरी तरफ विकास की मां ने बेटे का एनकाउंटर कर देने की गुजारिश की। पिता ने उसे अपराधी नहीं माना। 'भेदिया' एसओ विनय तिवारी सस्पेंड हुआ।
