
Image Credit: thehackernews.com
यूपी के कैदियों का एलईडी टीवी से होगा मनोरंजन
Shortpedia
Content Teamयूपी की सरकार जेलों के कैदियों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए, जेल में एलईडी टीवी लगाने जा रही है. पहले चरण के मुताबिक 30 नवंबर 2018 तक यूपी के 64 जेलों में 900 एलईडी टीवी लगाए जाएंगे. जिसमें से लखनऊ और गौतम बुद्ध की जेल में 30-30 टीवी लगाए जाएंगे. एक अधिकारी ने जानकारी दी है, कैदियों के मनोरंजन के साथ उन्होने आध्यात्मिक संदेश, प्रवचन और योगा दिखाया जाएगा. टीवी लगाने के लिए सरकार ने तीन करोड़ सैंतीस लाख पचास हजार रुपए की मंजूर दी है.