नोएडा में शराब-पूल पार्टी, 16 लड़कियों समेत 61 लोग गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
नोएडा में 2 दिन के साप्ताहिक कर्फ्यू के दौरान शराब-पूल पार्टी करते हुए 61 लोग गिरफ्तार हुए। एक्सप्रेस वे कोतवाली क्षेत्र सेक्टर 135 स्थित फार्म हाउस पर ये छापेमारी की गई। फार्म हाउस मालिक समेत मौके पर मिले 45 लड़कों और 16 लड़कियों के खिलाफ महामारी अधिनियम, धारा 188 और आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज हुईं। इसके अलावा सभी का एक-एक हजार रुपये का चालान भी काटा गया है।
