सैन फ्रांसिस्को में 60 मंजिला इमारत पर चढ़ा "स्पाइडरमैन", हिरासत में लिया गया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: ANI
अमेरिका में गर्भपात विरोधी एक कार्यकर्ता सैन फ्रांसिस्को की सबसे ऊंची और देश की 12वीं सबसे ऊंची इमारत पर चढ़ गया। शख्स का नाम मैसन डेस चैंप्स है। वह लास वेगास का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मैसन डेस चैंप्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। इस दौरान उसने खुद को "स्पाइडरमैन" बताया। इतना ही नहीं मैसन ने टावर पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी पोस्ट की।
