x

'एमएलए हॉस्टल में बम', खाली कराई गई इमारत, सूचना निकली झूठी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter@ANI

मुंबई में बीती रात एक धमकी भरे फोन के बाद आनन फानन में एमएलए हॉस्टल को खाली कराया गया। पुलिस को फोन पर इमारत में बम होने की सूचना मिली। हालांकि पुलिस को हॉस्टल से कोई बम नहीं मिला। फोन करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है। दक्षिण मुंबई में मंत्रालय के पास बने एमएलए हॉस्टल में बम रखने की सूचना झूठी निकली। 150 लोग इमारत में रहते हैं।