अमेरिका में किडनैप किए गए एक परिवार के चारों भारतवंशियों की हत्या
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India
अमेरिका में अपहृत चारों भारतवंशियों की मौत हुई। चारों पंजाब के होशियारपुर मूल के सिख एनआरआई परिवार के सदस्य थे। अपहर्ता ने ही चारों की हत्या कर दी। कैलिफोर्निया प्रांत के मर्सिड शहर में सोमवार को चार भारतवंशियों जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर, उनकी आठ माह की बच्ची आरुही और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह का अपहरण किया गया था। चारों के शव एक बगीचे में पाए गए हैं।