न्यूजीलैंड मस्जिद हमला: 51 लोगों के हत्यारे कट्टरपंथी 'टैरंट' को बिना पैरोल उम्रकैद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: zee news
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में दो मस्जिदों के बाहर की गई गोलीबारी के आरोपी ब्रेंटन टैरंट को कोर्ट ने बिना पैरोल उम्रकैद की सजा सुनाई है. सजा सुनाते हुए जज ने उसे 'दुष्ट' और 'अमानवीय' कह कर संबोधित किया. आरोपी ने न्यूजीलैंड की 'मस्जिद हत्या' को फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट किया था. कुल 91 लोग इस हमले के गवाह थे और अपनों को गंवाने के बाद कोर्ट में बेहद ही मार्मिक गवाही दी.