अफ्रीकी देश नाइजर पर आतंकी हमला, करीब 70 से अधिक जानें गई और 20 से अधिक घायल
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
अफ्रीका देश नाइजर में आतंकियों ने टिल्लाबेरी इलाके के चोमोबांगोऊ और जारोमदारेय नाम के गांवों को अपना निशाना बनाया है। इस हमले में 70 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है और 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि हमले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। नाइजर की सरकार हमेशा से आरोप लगाती रही है कि माली के सशस्त्र गुट के सदस्य सीमा में घुसकर आतंकवादी वारदात को अंजाम देते हैं।
