x

साल 2017 से 19 के बीच ड्रग ओवरडोज से हुई 2300 मौतें, राजस्थान में 338 मौतें

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालिया राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, 2017 से 2019 के बीच बहुत ज्यादा नशा करने से 2300 से अधिक लोगों की मौत हुई। इनमें 30 से 45 आयु वर्ग के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं आंकड़ों के मुताबिक, 2017 में बहुत ज्यादा नशा करने की वजह से 745 लोगों की मौत हुई। इसके बाद 2018 में 875 और 2019 में 704 लोगों की मौत हुई। वहीं सबसे ज्यादा मौतें राजस्थान में हुई हैं।