जम्मू-कश्मीर में हीरानगर के पानसर में मिली सुरंग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
आज बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर में हीरानगर के पानसर में एक 150 मीटर लंबी सुरंग ढूंढी। पाकिस्तानी खुफिया विभाग ने इसका निर्माण भारत में आतंकी घुसपैठ कराने के लिए किया था। बीएसएफ ने विगत 10 दिनों में दूसरी सुरंग ढूंढी। बीएसएफ ने एंटी टनलिंग ड्राइव की श्रृंखला में सुरंग ढू़ंढी। बीपी नंबर 14 और 15 के बीच सुरंग का पता चला। सुरंग लगभग 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी है।
