ड्रोन से गिराए गए हथियार पुलिस ने जब्त किए, 2 गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
जम्मू के आर.एस. पुरा सेक्टर में हालिया पुलिस ने ड्रोन से गिराए 4 पिस्तौल, 8 मैगजीन और 47 कारतूस जब्त किए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर चंदर बोस पिता वासदेव निवासी डोडा और शमशेर सिंह पिता प्रेम सिंह निवासी कैंप गोले गुजराल जम्मू को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर बलविंदर निवासी जम्मू के संपर्क में थे। बलविंदर अब यूरोप में बस चुका है।