अरुणाचल प्रदेश में नगा विद्रोहियों के एक बड़े कैंप पर पुलिस का छापा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: swarajyamag
अरुणाचल प्रदेश में नगा विद्रोहियों के एक बड़े कैंप पर पुलिस ने छापा मारा। भारत- म्यांमार बार्डर पर मौजूद इस कैंप को ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट नाम के अलगाववादी ग्रुप ने बनाया था। स्पेशल टास्क फोर्स और चांगलांग पुलिस ने कैंप की तलाशी लेने के बाद उसे जला दिया। रेड के दौरान पुलिस को बड़ी संख्या में गोला-बारूद और हथियार मिले। इनमें एके-47 राइफल, M16 राइफल, हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।
