पाकिस्तान में ट्रेन में अकेले सफर कर रही युवती से रेलकर्मियों ने किया दुष्कर्म
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The News
27 मई को पाकिस्तान में ट्रेन में अकेले सफर कर रही युवती से रेलकर्मियों ने दुष्कर्म किया। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से जाहिद और जोहेब टिकट जांचकर्ता थे और आकिब टिकट जांचकर्ताओं का प्रभारी था। लड़की बगैर टिकट मुलतान से ट्रेन में चढ़ी थी। जाहिद ने उसे एसी कोच में बिठाने की बात की और एक खाली एसी कोच में, जहां आकिब और जोहेब पहले से थे, तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
