इथोपिया के अमहारा क्षेत्रीय प्रांत में विद्रोहियों ने की 100 से ज्यादा स्थानीय लोगों की हत्या
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Indian wire
इथोपिया के अमहारा क्षेत्रीय प्रांत में एक कस्बे में विद्रोहियों ने 100 से ज्यादा स्थानीय लोगों की हत्या की। इथोपिया की संघीय सरकार ने ये दावा किया है कि आतंकी समूह टिग्राय पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ने कोंबोल्चा के 100 युवकों की हत्या की। टीपीएलएफ के आतंकियों ने रात में नरसंहार की साजिश रची। अमहारा में कोंबोल्चा एक प्रमुख औद्योगिक कस्बा है। यह संघर्ष प्रभावित टिग्राय की सीमा पर स्थित है।