फिनलैंड की राजधानी के पास स्कूल में गोलीबारी; 13 वर्षीय बच्चे की मौत, 2 घायल
Shortpedia
Content Team
फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के बाहर एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी का मामला सामने आया है। हमले में एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, गोलीबारी की घटना राजधानी के बाहर वंता शहर के विएर्टोला स्कूल में हुई। स्कूल में पहली कक्षा से नौवीं कक्षा तक 800 छात्र पढ़ते हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मामले में पीड़ित छात्रों की पहचान उजागर नहीं हुई है।