कजान शहर के स्कूल में गोलीबारी, अध्यापक और कई छात्रों की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
रूस के दक्षिण-पश्चिमी शहर कजान के एक स्कूल में गोलीबारी से कम से कम सात बच्चों और एक अध्यापक की मौत हो गई। कजान तातारस्तान गणराज्य की राजधानी है और यहां के गवर्नर रस्तम मिन्नीखानोव ने बताया कि मरने वाले विद्यार्थियों में तीन लड़कियां और चार लड़के शामिल हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 18 बच्चों समेत 21 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है।