श्रद्धा हत्याकांड: खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा मिला, पुलिस आज करा सकती है आफताब का नार्को टेस्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल से एक खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा मिला। कई अन्य हडि्डयां भी बरामद हुईं। हालांकि, अब तक श्रद्धा के सिर और धड़ नहीं मिले हैं। दूसरी तरफ, आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पुलिस आज करा सकती है। रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में आरोपी का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। नार्को टेस्ट कराने के लिए रोहिणी स्थित एफएसएल को निवेदन पत्र भेजा गया।
