बीजापुर में एसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने गला घोंटकर हत्या की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Bhaskar
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में अगवा किए गए डीआरजी के एसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने हत्या की। मुरली ताती को 3 दिन पहले नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है। वो 2006 से डीआरजी में पदस्थ थे और लगातार काम कर रहे थे। मुरली ताती जगदलपुर स्थित पुलिस लाइन में पदस्थ थे और करीब डेढ़ महीने से इलाज के लिए छुट्टी पर चल रहे थे।
