पत्नी के साथ झगड़ा होने पर एसएसबी जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India
बिहार के सुपौल में वीरपुर में एसएसबी के एक जवान चीमाला विष्णु ने पत्नी संग तनाव होने पर खुद को गोली से उड़ाया। वे 45वीं बटालियन में काम कर रहे थे और तेलंगाना के रहने वाले थे। घटना के वक्त वह ऑन ड्यूटी थे। उन्होंने ठुड्डी पर गन रखकर ट्रिगर दबा दी जिसके बाद गोली उनके माथे को भेदते हुए दूसरी ओर निकल गई। उनकी मौके पर ही मौत हुई।
