सुशील ने बनवाया था सागर की पिटाई का वीडियो, तोड़ दी थीं सागर की 30 से ज्यादा हड्डियां
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
छत्रसाल स्टेडियम के सागर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस सुशील कुमार के करीबी और काला असौदा-नीरज बवानिया गैंग चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया है कि सुशील ने सागर की पिटाई का वीडियो बनवाया था। वीडियो पहलवानों को भेजकर सुशील धाक जमाना चाहता था। सुशील ने साथियों के साथ सागर की 30 से ज्यादा हड्डियां तोड़ी थीं। वो पौने घंटे तक हॉकी, बैट और डंडे बरसाते रहे।
