सांबा के बन तालाब के पास सेना की वर्दी में हथियारों के साथ दिखे तीन संदिग्ध
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: PTI
आतंकियों के निशाने पर जम्मू संभाग है। हालिया सांबा के बन तालाब में तीन संदिग्ध दिखे। उनका हुलिया देखकर कोई भी धोखा खा जाए। जतवाल के छनन काना क्षेत्र के बाद अब बन तालाब इलाके में तीन संदिग्ध देखे गए हैं। इन्होंने पास सेना की वर्दी पहनी हुई थी और हथियारों से लैस थे। पुलिस टीम और सेना का सर्च अभियान जारी है। लेकिन अभी कुछ हाथ नहीं लगा है।
