दावा: अफगानिस्तान के 85% से ज्यादा हिस्से पर तालिबान का कब्जा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Yahoo
तालिबान ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने अफगानिस्तान के 85% से ज्यादा हिस्से पर कब्जा कर लिया है। दावा मास्को पहुंचे तालिबानी प्रतिनिधिमंडल ने किया। हालांकि अफगानिस्तानी सरकार ने इसे दुष्प्रचार कहा। तालिबान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य शहाबुद्दीन दिलावर ने भरोसा दिलाया कि तालिबान अफगानिस्तान को दूसरे देशों पर हमले के लिए प्लेटफार्म बनने नहीं देगा। बता दें तालिबान का हेरात समेत कई प्रांतों के अहम जिलों पर कब्जा है।
