पुलवामा हमला दोहराने की कोशिश नाकाम, बाल-बाल बचा सीआरपीएफ का काफिला, 1 जवान घायल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
घाटी में एक बार फिर आतंकियों द्वारा पुलवामा दोहराने की कोशिश थी। जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को उड़ाने के लिए पुलवामा जिले के गंगू इलाके में दो जगह Improvised Explosive Device लगाई थीं। लेकिन जब तक आतंकियों ने विस्फोट किया तब तक काफिला करीब-करीब निकल चुका था। हालांकि विस्फोट की चपेट में आकर एक जवान घायल हुआ। वहीं दूसरी IED निष्क्रिय की गई।
