क्रिकेट खेल रहे खूंखार आतंकियों का फिल्मी अंदाज में सफाया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
एसओजी के दस कमांडों ने सादे कपड़ों में श्रीनगर के आलूचिबाग क्रिकेट मैदान में टीआरएफ के सरगना अब्बास शेख और उसके साथी डिप्टी कमांडर साकिब मंजूर को मार गिराया। घटना के वक्त आतंकी क्रिकेट खेल रहे थे। आतंकियों के बारे में इनपुट मिलने पर पुलिस के दस जवान सिविल ड्रेस में गए थे। अब्बास शेख के इशारे पर ही साकिब श्रीनगर में कई हत्याएं कर चुका था। चार और आतंकी वांछित हैं।
